इस Article में Characteristics of Computer in Hindi ( Computer की विशेषताएँ ) जानकारी share की गयी है। इसे जानना काफी Important है। Computer ने आज हमारे युग को पूरी तरह बदल के रख दिया है। मनुष्य जिस काम को करने के लिए दिन लगा देता है Computer उसी को कुछ मिनटों में कर देता है। विद्यालय, बैंक, सरकारी काम, ऐसा कोई-सा काम न बचा है जहाँ Computer प्रयोग न किया जाता हो।
इस Article में Characteristics of Computer in Hindi ( Computer की विशेषताएँ ) आदि बताई गयी है। लेकिन इससे पहले कुछ हम Introduction of Computer के विषय पे बात कर लेते है।
क्या आप जानते है ये Computer शब्द कैसे लिया गया है। Computer शब्द Latin भाषा के शब्द Compute से लिया गया है। जिसका अर्थ है "Calculation (गणना) " Computer एक ऐसा Electronic machine है। जिसे Data Store करने तथा समय पे उसका उपयोग करने के लिए प्रयोग किया जाता है। Computer के तीन Main Component होते है। Hardware, Software, और लोग।
Characteristics of Computer in Hindi
1. Speed
2. Storage
3. Accuracy
4. Versatility
5. Automation
6. Reliability
1. Speed
Computer की सबसे main विशेषता यही है की इसकी Speed बहुत अधिक है। एक बार अगर इसको Set कर दे। तो ये इतनी अधिक तेजी से Perform करता है जितनी अधिक तेजी से कोई भी मनुष्य काम नहीं कर सकता है। Computer एक second में 3 - 4 million निर्देश देता है। ये भी नहीं की ये सिर्फ एक ही काम कर सकता है। ये बहुत से काम करता है। अर्थात Computer एक ऐसा Electronic यन्त्र है जिसकी Speed मनुष्य की तुलना में कई गुना अधिक है।
2. Storage
Computer Storage की कोई Limit नहीं है ये अनंत (Unlimited ) है। Computer में जो मेमोरी होती है उसे प्रार्थमिक memory कहते है। उसमे हम बहुत सारा Data Store कर सकते है। जैसे- Files Video Audio Word Etc और इसे जब तक Store करना चाहे तब तक कर सकते है। ये सारा Data Computer में bilkul Safe रहता है। जरुरत पड़ने पर कभी आसानी से इसे Access और Use कर सकते है।
Computer में हम Secondary Memory का भी प्रयोग कर सकते है। जैसे - CD, DVD, Pendrive, Etc
3. Accuracy
कोई भी काम जब मनुष्य करता है, तो उसमे कई बार गलतिया भी होती है। लेकिन Computer कभी कोई गलत निर्देश नहीं देता है। वास्तव में इसी वजह से Computer विभिन्न क्षेत्रो में प्रयोग किया जाता है। Space Research, Scientific Research, Weather Predictions आदि के लिए भी Computer शक्तिशाली साबित हुआ है। भाग,गुणा, जोड़, घटाना, आदि में तो Computer बिलकुल भी कोई गलती नहीं करता और अगर गलती करता है। तो उसका कारण गलत data का भरना होता है।
4. Versatility
इसका मतलब यही है की Computer विभिन्न कार्य कर सकता है। मनुष्य के दिमाग के द्वारा किया जाने वाला कोई भी ऐसा काम नहीं बचा है। जो Computer न कर सके। आज Banking , Bill pay , Management Work , Writing , reading , Companies Work Hospital management , Location tracking , आदि सभी काम करता है।
5. Automation
Computer की ये एक बहुत बड़ी खूबी है। अगर इसके Program को एक बार Set कर दिया जाये। तो बार बार निर्देश देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये सभी काम Automatic कर देगा। अब Computer के माध्यम से अधिक शक्तिशाली Bot बना सकते है। जो काफी कठिन कार्य भी Automatic कर सकता है।
6. Reliability
Computer में हम कितना भी data भरे और कितना भी Use करे ये कभी थकता नहीं है। जैसे अगर कोई भी मनुष्य ज्यादा काम करता है। तो उसका Mind उतना Fresh नहीं रहता है। जितना काम starting में होता है। लेकिन Computer के साथ ऐसा नहीं होता है। जिस प्रकार वो शुरुआत में काम करेंगे। वैसा ही वो बाद में। हम Computer को वर्षो तक Use कर सकते है।